सपा की दूसरी सूची जारी- गुंडे की बीबी को टिकेट, फर्रुखाबाद का नाम अभी नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ने अलगे लोकसभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियो की दूसरी सूची जारी कर दी| उत्तर प्रदेश के कुल 80 में से 55 प्रत्याशी पहले ही घोषित किये जा चुके है| मगर फर्रुखाबाद दूसरी सूची में भी शामिल नहीं हो सका है| दूसरी सूची में बुलंदशहर के गुड्डू पंडित की पत्नी काजल शर्मा को अलीगढ से टिकेट दिया गया है| भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को मायावती ने पार्टी से निकाल दिया था| चोरी, झपटमारी से करियर की शरुआत कर विधान सभा में दाखिल होने वाले गुड्डू पंडित पर क़त्ल से लेकर बलात्कार तक में पुलिस की चार्जशीट लग चुकी है| गुड्डू पंडित समाजवादी पार्टी से डिबाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी है|

दिल्ली की गद्दी पर बैठने की हसरत देखने वाले मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली चलने के लिए अलीगढ से काजल शर्मा के अलावा बलराम यादव आजमगढ़ से, ओमप्रकाश गाजीपुर से, महेंद्र वर्मा सीतापुर से, आर के पटेल को बाँदा से और अखिलेश सिंह को महाराजगंज से चुनाव मैदान में उतारा है|

एक नजर अलीगढ की प्रत्याशी काजल शर्मा के पति पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के इतिहास पर विडियो में देखे-