तहसील के कर्मचारी को अधिवक्ता ने जूतों से पीटा

Uncategorized

01-fbdp-1-300x225फर्रूखाबाद:(कायमगंज) तहसील नजारत कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अधिवक्ता पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही हेतु पुलिस को तहरीर दी है। उधर कुछ अधिवक्ताओं ने तहसील में मौजूद एसडीएम से मिलकर मामले को झूठा बताते हुए पुलिस पर दबाब बनाया है। डाक रनर मो० निसार पुत्र नूर मोहम्मद मूल निवासी मोहल्ला चिलांका कायमगंज द्वारा उपजिलाधिकारी को बताया गया कि वह आज डाक लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय फतेहगढ़ जा रहा था।
उसी समय कार्यालय में आये अधिवक्ता सरनेश यादव उसे लाइसेन्स की किताब देकर कहने लगे कि इसका कलेक्ट्रेट से नवीनीकरण करवा लाना। मेरे मना करने पर और यह कहने पर कि जिसका लाइसेन्स है वही व्यक्ति नवीनीकरण खुद कराये। इसी बात पर अधिवक्ता सरनेश भड़क गये। कर्मचारी का आरोप है कि अधिवक्ता ने मुझे गाली-गलौज करते हुए हाथों व जूतों से बहुत मारा। उसने बताया कि इस घटना के समय नजारत कार्यालय में नायब नाजिर सर्वेश कुमार, कर्मचारी रामनिवास ने बीच बचाव करने का प्रयास किया।
किन्तु अधिवक्ता लगातार गाली-गलौज मार पीट करते रहे। घटना की सूचना पीडि़त कर्मचारी ने तहसील दिवस में मौजूद एसडीएम को दी। जहां पुलिस के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे। कर्मचारी की तहरीर का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।