यूपी में तबादलों का दौर जारी, बदले गए 12 अफसर, सेल्वा कुमारी जे. एटा की नयी डीएम

Uncategorized

up police transferडेस्क: सरकार ने बृहस्पतिवार को 12 आईएएस अफसरों की नई तैनाती की है। दो आईएएस अफसरों को उनके मौजूदा कार्यभार के साथ-साथ नई दिल्ली में अपर स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

एटा के डीएम मयूर माहेश्वरी को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। वेटिंग में चल रही को एटा का नया डीएम नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे डी. दीप्ति विलास को समाज कल्याण आयुक्त बनाया गया है। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव हरिराज किशोर को राजस्व परिषद में सदस्य (न्यायिक) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इन्हें मिली नई तैनाती

प्रतीक्षारत डॉ. अशोक कुमार शर्मा को राजस्व विभाग में सचिव के पद पर तैनाती मिली है। प्रशासनिक सुधार विभाग के विशेष सचिव प्रवीण कुमार सिंह को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया है। प्रतीक्षारत डॉ. बलकार सिंह को राजस्व विभाग में विशेष सचिव तथा के. विजयेंद्र पांडियन को राज्य सड़क परिवहन निगम का अपर प्रबंध निदेशक बनाया गया है। समाज कल्याण निदेशक देवेंद्र नाथ वर्मा को महिला कल्याण विभाग का विशेष सचिव व निदेशक बनाया गया है।

इनके भी बदले गए विभाग

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव सुरेंद्र विक्रम को निदेशक समाज कल्याण के पद पर भेजा गया है।

हाल ही बागपत के डीएम पद से हटाए गए अजय दीप सिंह को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव तथा अपर निदेशक पंचायती राज वीरेंद्र कुमार सिंह को समाज कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।

प्रमुख सचिव वित्त राहुल प्रसाद भटनागर तथा प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान तथा कृषि विदेश व्यापार व सहकारिता देवाशीष पंडा को वर्तमान के साथ-साथ अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली के पद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]