JOBS: पार्ट टाइम/फुल टाइम डाटा एंट्री के लिए ऑपरेटर चाहिए

Uncategorized

JOBS Soochna by JNIफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार की कई योजनाओ में काम करने के लिए बड़े पैमाने पर डेटा एंट्री ऑपरेटर को काम मिलने वाला है| फर्रुखाबाद में भी तीन दर्जन डेटा एंट्री की आवश्यकता है| अंग्रेजी हिंदी में डेटा एंट्री करने के लिए आवास विकास कॉलोनी में डेटा एंट्री ऑपरेटर सप्लाई कराने वाली फार्म से सम्पर्क किया जा सकता है| कम्पनी का वर्कशॉप आवास विकास कॉलोनी लोहिआ मूर्ति के पीछे जेएनआई न्यूज़ ऑफिस के पास में है|

योग्यता-
महिला/पुरुष अभ्यर्थी दोनों को ही शुद्ध अग्रेजी और हिंदी में टाइप करने की योग्यता ही एक मात्र पैमाना है| प्रति फॉर्म या फिर प्रति एंट्री की दर से भुगतान किया जायेगा| वर्कशॉप चौबीस घंटे चलता है| पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर सकते है|
मोबाइल पर सम्पर्क करे- 9455522555

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]