चोरों एक ही महीने में दूसरी वार पुलिस के नाक से मिड डे मील के वर्तन ले उड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक ही महीने के अन्दर दूसरी वार फिर चोरों ने पुलिस की कृपा द्रष्टि के चलते स्कूल से मिड डे मील के वर्तन, कुर्सियां, नाईट्रोजन के सिलेंडर व अन्य सामान पर हाँथ साफ़ कर दिया| चोरी की सूचना जब पुलिस को दी जाती है तो रट्टू तोतें की तरह सिर्फ एक ही रट लगाती है कि कार्रवाई करेंगे| आखिर कब होगी कार्रवाई| चोर दिनोदिन चोरी की बारदातें करते जा रहे हैं और पुलिस दिनोंदिन कार्रवाई करने रूपी घुट्टी आम जनता को पिला चलता कर देती है|

शहर क्षेत्र थाना मऊदरवाजा के रायपुर चौकी के अंतर्गत जसमई दरवाजा से लगे नूरपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक मृदुला त्रिवेदी ने बताया कि चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया| विद्यालय के कार्यालय की कुंडी तोड़कर दो कुर्सी, दो नाईट्रोजन सिलेंडर आदि सामान निकाल ले गए| चोरों ने रसोई घर के लोहे के दरवाजे का एंटर लाक तोड़ने का प्रयास किया पर उसमे सफल नहीं हो सके|

मृदुला त्रिवेदी ने बताया कि थानाध्यक्ष से जब चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया| जबकि वहीं बीते ५ अक्टूवर की रात को इसी प्रांगण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने बड़ा बघौना. बाल्टी व वर्तन आदि पर अपने हाँथ साफ़ किये थे| जूनियर के प्रधानाध्यापक राम औतार प्रजापति ने बताया कि मै भी ८ अक्टूवर को विद्यालय में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना मऊदरवाजा गया था| लेकिन पुलिस के पास सिर्फ एक ही जवाब है कि कार्रवाई करेंगें|