फर्रुखाबाद में कदम रखते ही अतिक्रमण में फसे- भड़क गए डीएम एन०के०एस० चौहान

Uncategorized

DM NKS CHAUHAN IASफर्रुखाबाद: गंगा तट घटियाघाट से जनपद में बतौर जिलाधिकारी पहला कदम रखते ही चौहान साहब अतिक्रमण के जाल में फस गए| घटियाघाट पर 80 मीटर चौड़ी सड़क मात्र 8 मीटर ही दिखाई पड़ी| दोनों तरफ दुकानदारो और ठेले वालो का अतिक्रमण से लगा जाम और उसमे फसी जिलाधिकारी की गाड़ी| वैसे डीएम साहब को पसंद नहीं आया| सूत्रों से मिली खबर के अनुसार श्री चौहान ने सन्देश दे दिया है कि फर्रुखाबाद में प्रवेश करते ही शानदार गेट होना चाहिए और पाटिया दुकानदारो को व्यवस्थित रूप से खड़ा किया जायेगा| अतिक्रमण और जाम पर उनकी चढ़ी त्योरी उन लोगो की शामत बुला सकती है जो चौड़ी सड़क के बाबजूद नगर की बाजार में अतिक्रमण किये हुए है क्योंकि ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि नगर से कोई निकले और जाम में न फसे|

Prabhunathतो जिलाधिकारी एन० के० एस० चौहान ने फर्रुखाबाद मुख्यालय में कोषागार पहुंच चार्ज ले लिया है| अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ ने उन्हें जिले के जिलाधिकारी का प्रभार भी सौप दिया| जानकारी के लिए बता दे कि जिलाधिकारी जैसे ही सबसे पहले चार्ज लेते है जिले का सरकारी कोष जिलाधिकारी के अधीन हो जाता है| दरअसल में ये ब्रिटिश सरकार के दौरान शुरू हुई परम्परा है| हालाँकि तब जिलाधिकारी कलेक्टर होते थे और उनका काम जनता से राजस्व वसूलना प्रमुख होता था| कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी इसी लिहाज से कलेक्टर को दी जाती थी कि जब कोई किसान राजस्व देने में आनाकानी करे या आंदोलन करे तो कानून व्यवस्था के नाम पर हंटर बजाय जा सके| अब हम आजाद है मगर परम्परा पुरानी है जिलाधिकारियो के चार्ज लेने की| चार्ज लेने के बाद जिले के अफसरों ने उनसे मुलकर की और परिचय हुआ| उसके बाद खबर है कि चौहान साहब लोहिया अस्पताल में छापा मारने के लिए जायेंगे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]