चालक व क्लीनर को बंधक बना ट्रक लूटा, पुलिस लीपापोती में जुटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में एक तरफ जहां लूट, हत्या, चोरी इत्यादि की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है वहीं पुलिस इन घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज न करके इस ग्राफ को नीचा दिखाने की कोशिश में जुटी हुई है। जोकि प्रदेश के नये निजाम के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। अब थानों में लोगों को न्याय मिलना तो दूर रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की जा रही है। जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर के निकट स्कार्पियो सवार बदमाशों ने चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर खाली ट्रक को लूटकर गायब कर दिया। बंधक बनाये तीन युवकों को बांधकर शाहजहांपुर क्षेत्र के एक ग्राम में डाल दिया गया। जब चालक व क्लीनर जहानगंज थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस घटना को दूसरे क्षेत्र से दिखाने के प्रयास में जुटी हुई है।

जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर निवासी रमेशचन्द्र गुप्ता के ट्रक संख्या यूपी 27टी 3957 को चालक महेशचन्द्र छिबरामऊ मक्का लादने के लिए ले जा रहा था। ट्रक में क्लीनर सोनवीर व अंशू गुप्ता भी सवार थे। ट्रक जहानगंज से दो किलोमीटर आगे बहोरिकपुर ग्राम तक पहुंच पाया था कि सामने से एक स्कार्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा लिया। उसमें सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर तीनो युवकों चालक महेशचन्द्र, क्लीनर सोनवीर व अंशू गुप्ता को बंधक बनाकर स्कार्पियो में डाल लिया व ट्रक को लूट लिया।

युवकों के अनुसार बदमाश पहले तो ट्रक को स्कार्पियो के साथ चलाते रहे। लेकिन कुछ समय बाद ट्रक की आवाज नहीं आयी। लगभग तीन घंटे बाद बदमाशों ने तीनों को बंाधकर शाहजहांपुर क्षेत्र के थाना दक्षिणी के ग्राम तेरामऊ के एक गन्ने के खेत में डाल दिया। जहां से किसी तरह छूटने के बाद युवकों ने मालिक को सूचना दी व जहानगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। जहानगंज पुलिस ट्रक लूट की घटना को संदिग्ध मानते हुए लीपापोती में जुटी हुई है। पुलिस लूट की घटना पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।

जानकारी यह भी मिली है कि पुलिस वादी पर ट्रक लूट की घटना नदी के उस पार की दिखाने को कह रही है। जिससे यह साफ हो जाये कि ट्रक लूट की घटना जहानगंज थाने के अन्तर्गत नहीं हुई है और दरोगा जी अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति समीक्षा बैठक में पूरे 100 अंक पा जायें।