आचार संहिता समाप्त अधिकारी गंभीरता से करे कार्यवाही:-डीएम

Uncategorized

dm pawan kumar1फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) जिलाधिकारी पवन कुमार ने आज तहसील दिवस अमृतपुर में पंहुचकर कहा की चुनाव आचार सहित समाप्त हो चुकी है सभी अधिकारी तहसील दिवस के मामलो पर गंभीरता से कार्यवाही करे |
जिलाधिकारी पवन कुमार ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये की 22 मई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना लोहिया अमग्र ग्राम योजना तथा विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये | तत्पश्चात जिलाधिकारी, अपर जिला धिकारी प्रभु नाथ एवं सयुक्त मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल के साथ घटियाघाट पुल के पास हो रहे सुन्दरीकरण के कार्य का भी निरिक्षण किया | तथा तय समय सीमा के अंतर्गत कार्यपूर्ण कराये जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रभु नाथ को दिये है |जिलाधिकारी ने कहा की कार्य समय पर पूर्ण हो जाना चाहिए |
वही जिलाधिकारी के सदर तहसील दिवस में ना होने के कारण केबल 24 शिकायते आयी | किसी भी समस्या व शिकायत का निस्तारण नही हो सका | तहसील दिवस में केवल तहसीलदार राजेंद्र चौधरी के आलावा कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे |