तहसील दिवस शि‍कायतों के निस्‍तारण में राजस्‍व विभाग सबसे फिसड्डी

Uncategorized

तहसीलदार सदर के विरुद्ध कार्रवाई की संस्‍तुति

फर्रुखाबाद : जहां शासन स्तर से तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं इसके लिए समय समय पर जिलाधिकारी भी अधिकारियों को हिदायतें देते रहे हैं। जनपद में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के आने के बाद ये कयास लगाये जा रहे थे कि अब अधिकारियों को तहसील दिवस में आने वाले प्रार्थनापत्रों को त्वरित निस्तारित करना ही पड़ेगा। लेकिन जनपद के अधिकारियों को तेज तर्रार जिलाधिकारी का भी भय लगता अब नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों में अभी भी 238 प्रार्थनापत्र लम्बित पड़े हैं। जिनमें सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 77 समस्यायें लंबित पड़ीं हैं। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने तहसील दिवस पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से न लेने मामले में फर्रुखाबाद के तहसीलदार सदर के विरुद्ध कार्रवाई की संस्‍तुति की है।

अधिकारियों की हीला हवाली के चलते जनपद के पीड़ितों का अब तहसील दिवसों से भी विश्वास उठता दिखायी दे रहा है। यही कारण है कि पिछले बुधवार 3 अक्टूबर को सदर तहसील में हुए तहसील दिवस में मात्र 17 शिकायतें आयीं थीं जिनमें भी किसी का निस्तारण नहीं किया गया। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में तहसील दिवस में लोग अपनी समस्याएं लेकर नहीं आयेंगे। जनपद के अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते राजस्व विभाग में सर्वाधिक 77 शिकायतें, ग्राम्य विकास विभाग की 36, विद्युत विभाग की 27, गृह विभाग की 24,  खाद्य एवं रसद विभाग 19, नगर विकास विभाग की 16, बेसिक शिक्षा विभाग की 9, समाज कल्याण 7, पंचायत राज विभाग 5, माध्यमिक शिक्षा विभाग 4, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग 3, कृषि विभाग 2, बैंक 2, विकलांग कल्याण विभाग 2, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग 2, अन्य 1, जल निगम विभाग एक, लोक निर्माण विभाग की एक शिकायत लंबित है। तहसील दिवस में आने वाली कुल 238 प्रार्थनापत्र लंबित हैं। अधिकारियों की हीलाहवाली का यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में तहसील दिवस भी नाकाम साबित ही होंगे। अधिकारियों की हीलाहवाली का ही एक उदाहरण कायमगंज तहसील का है जहां पर 26 जुलाई 2011 को तहसील दिवस में कायमगंज निवासी कैसर खां ने मनरेगा मजदूरी दिलाने की गुहार लगायी थी। लेकिन एक वर्ष से अधिक गुजार जाने के बाद भी आज तक कैसर खां को मजदूरी मिलना तो दूर उनकी समस्या को किसी जिम्मेदार अधिकारी ने उठा कर तक नहीं देखा। जिसकी जांच खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज को दी गयी थी लेकिन आज तक  समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। थक हार कर कैसर खां भी अपने घर पर बैठ गये। एसे न जाने कितने कैसर खां शिकायत करके अपने घरों पर बैठ गये, जिनकी समस्यायें आज तक निस्तारित नहीं की गयीं।

तहसील दिवस  की लबित  शिकायतें

 राजस्व विभाग

77

 ग्राम्‍य विकास विभाग

36

 विद्युत विभाग

27

 गृह विभाग

24

 खाद्य एवं रसद विभाग

19

 नगर विकास विभाग

16

 बेसिक शिक्षा विभाग

9

 समाज कल्‍याण विभाग

7

 पंचायतराज विभाग

5

 माध्‍यमिक शिक्षा विभाग

4

 चिकित्‍सा स्‍वाथ्‍य विभाग

3

 कृषि विभाग

2

 बॆंक

2

 विकलांग कल्‍याण विभाग

2

 सिंचाई एवं बाढ् नियंत्रण विभाग

2

 अन्‍य विभाग

1

 जल निगम विभाग

1

 लोक निर्माण विभाग

1

कुल

238