मुशायरे में गजलों की जगह भाषणों पर नेताओं ने किया गला साफ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरुवार को उद्योग व्यापार मण्डल की नगर इकाई की ओर से आयोजित मुशायरा पूरी तरह फ्लाप रहा। नगर विधायक विजय सिंह द्वारा इसकी अध्यक्षता से किनारा कर लिये जाने के बाद अनिश्चितता के चलते मुशायरे में दर्शकों के साथ-साथ अच्छे शायरों का भी टोटा रहा। देर रात तक अपेक्षित भीड़ और शायरों के इंतजार में मंचासीन नेता भाषणों पर ही गला साफ करते रहे।

विदित है कि नगर उद्योग व्यापार मण्डल की नगर इकाई की ओर से घुमना स्थित अंजुमन स्कूल में आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन किया गया था। आयोजन समिति और उसमें सम्मलित सक्रिय लोगों से कथित मतभेद के चलते संभवतः पहले ही नगर विधायक विजय सिंह ने इसकी सदारत से किनारा कर लिया था। जेएनआई पर इस समाचार के प्रकाशन के बाद से आयोजन पर पहले ही प्रश्नचिन्हं लग गये थे। इसी के चलते शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाये जाने के बावजूद मुशायरे में श्रोताओं का टोटा रहा। देर रात तक अपेक्षित भीड़ के इंतजार में मंच पर मौजूद अतिथि और आयोजन समिति से जुड़े छुटभैये नेता मंच के माइक पर भाषण देते रहे। मुशायरे में प्रमुख रूप से नदीम फारुख, वारिस वारसी, नूरी परवीन, अज्म शाकरी, एजाज वारसी व वसी अहमद वसी ने कलाम प्रस्तुत किये। संचालन नदीम फारुख ने किया।