फर्रुखाबाद लोकसभा: 3 बजे तक 49 फ़ीसदी वोट पड़े, आखिरी दौर में बूथ कैप्चरिंग की खबरे

Uncategorized

JARARI ELECTIONफर्रुखाबाद: मतदान के आखिरी दौर में बूथ कैप्चरिंग की खबरे आ रही है| टाउन हाल के नीचे बुढनपुर मतदान केंद्र पर कुछ सपाइयों द्वारा बूथ कैप्चरिंग किया गया जिसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने उन्हें रोका और मऊ दरवाजा पुलिस के हवाले कर दिया| पुलिस ने दो युवको छोड़ दिया| इस केंद्र पर कैंची और साइकिल में सीढ़ी टक्कर है|

Voter1दूसरी तरफ शमसाबाद इलाके में कई मतदान केन्द्रो पर सपाइयों द्वारा बूथ कैप्चरिंग किये जाने की सूचना मिल रही है| यहाँ भाजपा और सपा समर्थक आमने सामने है|

कमालगंज के जरारी मतदान केंद्र पर अंतिम घंटे में धीमे मतदान की खबर है| 3 बजे तक फर्रुखाबाद लोकसभा का औसत मतदान लगभग 49 फ़ीसदी पहुंच चुका है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]