जघन्‍य अपराधों पर नियंतत्रण को यूपी पुलिस का ‘हीनियस क्राइम मॉनीटरिंग सिस्‍टम’

Uncategorized

यूपी पुलिस ने हत्‍या, लूट, अपहरण, बलात्‍कार जैसे जघन्‍य अपराधों की जांच में गड़बड़ी से बचने के लिए नया सॉफ्टवेयर ‘हीनियस क्राइम मॉनीटरिंग सिस्‍टम’ इजाद कर लिया है। यूपी पुलिस का दावा है कि इस सिस्‍टम के माध्‍यम से जांच अधिकारी की कार्यकुशलता और उनके द्वारा की गई जांचों की समीक्षा की जा सकेगी।

प्रदेश के डीजीपी एसी शर्मा के नेतृत्‍व में यह सॉफ्टवेयर यूपी डेस्‍को की मदद से ओमनी नेट कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। इसका पूरा डिजाइन आईजी क्राइम संदीप सालुंके ने किया है। डीजीपी ने इस सॉफ्टवेयर के इस्‍तेमाल हर जिले में किए जाने के निर्देश दे दिए हैं, साथ ही कहा गया है कि जल्‍द ही इसकी समीक्षा भी की जाएगी।

निर्देश में कहा गया है कि इस सॉफ्टेवयर के माध्‍यम से हर जनपद में एसपी के अधीनस्‍थ अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारी किसी भी जघन्‍य अपराध की जानकारी होते ही उसे स्‍पेशल रिपोर्ट में शामिल कर देंगे और उन घटनाओं पर लगातार नजर रखते हुए उनकी जांच में होने वाली प्रोग्रेस अपडेट करते रहेंगे।

उन्‍होंने बताया कि इसमें विवेचक के पीएनओ और नाम की इंट्री भी होगी ताकि समय-समय पर आईओ की कार्यकुशलता और उसके द्वारा की गई जांचों की समीक्षा की जा सके। साथ ही यह सॉफ्टवेयर वेब-इनेबल्‍ड होगा, जिससे किसी भी जिले की इंट्री कहीं से भी देखी जा सकेगी।