डीसीएम ने टैक्सी को रौदा , आधा दर्जन से अधिक मरणासन्न

Uncategorized

accidentफर्रुखाबाद : तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से आ रही टैक्सी के जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमे बैठी आधा दर्जन से अधिक सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गयी | घायलों को ट्रेक्टर से लोहिया अस्पताल पहुचाया गया | सभी घायल मजदूरी कर के लौट रहे थे |

फतेहगढ़ कोतवाली के ग्राम कुटरा के प्रधान विजय यादव का इंटर कालेज सकवाई मोहम्दाबाद में बन रहा है, जिसमे मजदूरी करने के लिए मजदूर फतेहगढ़ से टैक्सी के माध्यम से जाते थे | शनिवार शाम मजदूर काम कर के टेक्सी से बापस लौट रहे थे, तभी रखा रोड पर एमआर कोल्ड के सामने तेज रफ्तार डीसीएम ने टैक्सी के जोरदार टक्कर मार दी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया | पीछे से दुसरे टैम्पो पर सवार अन्य मजदूर भी बाल बाल बच गये |

टक्कर लगने से टैक्सी के परखच्चे उड़ गये और उसमे सवार चालक सुनील पुत्र धनीराम वाथम ,शिवम् पुत्र राकेश जाटव आकाश पुत्र रावेन्द्र , राजू पुत्र रामदास , पूरन निवासी कुटरा व अर्जुन पुत्र विशम्भर दयाल ,प्रकाश जाटव सहित कई लोग घायल हो गये | चालक सुनील व अन्य मजदूर टेक्सी के अन्दर ही बुरी तरह फँस गये | जिन्हें बमुश्किल दूसरी टैक्सी पर सवार मजदूरो ने बाहर निकला और मामले की जानकारी प्रधान विजय यादव को दी |

सूचना पर प्रधान विजय यादव मौके पर पहुच गये और सभी घायलों को ट्रेक्टर के माध्यम से लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे
कुछ समय बाद सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव व मोहन अग्रवाल भी लोहिया अस्पताल आ गये | जिलाध्यक्ष ने फोन का अस्पताल के सीएमएस एके मिश्रा को बुला लिया | सभी मरीजो का इलाज डॉ.प्रदीप सिंह से किया | चालक की हालत गंभीर बताई गयी है |