बदमाशों के चुंगल से ड्राईवर छूटा, रातभर भीगता रहा सर्दी में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व अपहत ड्राईवर राजेश पाल बीती रात किसी तरह मेरापुर थाना क्षेत्र में छूट गया| थाना मेरापुर व मोहम्दाबाद पुलिस एक-दूसरे के क्षेत्र से पकड़ छूटने का आरोप लगा रहे हैं|

राजेश गड़रिया थाना नवाबगंज के ग्राम सादिकपुर का रहने वाला है| वह बीते ३ वर्षों से थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला खैरबन्द निवासी पप्पू जाटव के ट्रैक्टर को चलाता था| १२ नवम्बर को उसने पप्पू के गाँव के राजकुमार के यहाँ ट्रैक्टर से खाद उतारी, और ट्रैक्टर को मालिक के घर खड़ा कर अपने घर के लिए रवाना हुआ|

रात राजेश के घर न पहुँचने पर उसके पिता नन्हे पाल उर्फ़ चंद्रपाल ने बेटे को तलाश किया| कोई सुराग न मिलने पर थाना मऊदरवाजा में बेटे के अपरहण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी| पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज न कर गुमसुदगी लिख ली|

राजेश बीती रात ११ बजे थाना मेरापुर के ग्राम गुरूशादीनगर की सड़क पर पहुँच कर चिल्लाने लगा| उस समय पानी बरस रहा था| वहां पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक के दोनों हाँथ पीछे रस्सी से बंधे थे| उसने गाँव वालों को जानकारी दी कि बुलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था| किसी तरह भागकर आया हूँ| राजेश ने बताया कि बदमाशों ने मेरे २५०० रुपये छीन लिए, उसने ट्रैक्टर मालिक के द्वारा अपहरण कराये जाने की भी आशंका व्यक्त की| पुलिस के भय के कारण किसी भी ग्रामीण ने उसे पनाह नहीं दी|

राजेश तखत पर ही लेट कर रात भर पानी से भीगता रहा| आज सुबह मेरापुर पुलिस ने उससे पूंछ-तांछ कर थाना मऊदरवाजा पुलिस को जानकारी दी| एसओ मऊदरवाजा उसे जीप से थाने ले आये| पुलिस राजेश के मामले में पप्पू से पूंछ-तांछ कर चुकी है, और राजकुमार पुलिस की हिरासत में हैं|