कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर वृद्ध की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरूवार सुबह कच्चा मकान ढहने से थाना नवाबगंज के ग्राम नगला मन्न निवासी वृद्ध की मलबे में दबने से मौत हो गयी|

थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला मन्न निवासी 65 वर्षीय वृद्ध सत्यराम पत्नी के मर जाने के बाद अकेले ही रहते थे| उनका 18 वर्षीय बेटा ब्रज नंदन अपनी दवा लेने मैनपुरी गया था| आज सुबह सत्यराम घर में खाना बनाकर खा रहा था तभी अचानक कच्चे मकान की छत भरभराकर वृद्ध के ऊपर गिर गई| शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे|

ग्रामीणों ने मलबे में दबे सत्यराम को निकलने के आनान-फानन में जुट गए| मलबे को हटाया जाता तब तक सत्यराम की मौत हो चुकी थी| घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस खानापूरी कर वापस लौट गयी| तत्पश्चात कानूनगो सोवरन सिंह, लेखपाल विजयपाल मौके पर पहुंचे| तहसीलदार कायमगंज ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की| परिजन पोस्टमार्टम कराये बिना ही आर्थिक सहायता की मांग की|

तहसीलदार ने बताया कि अगर आप कृषक बीमा योजना के अंतर्गत पोस्टमार्टम करवाते हैं तो एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मिल जायेगी| सत्यराम की आकस्मिक हुयी मौत पर उन्होंने एसडीएम से विचार विमर्श कर आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया|