फर्रुखाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर जिले में अधिसूचना लागू होने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई| नामांकन कराने के साथ ही चुनावी खर्चा और चर्चा दोनों का हिसाब लगना शुरू हो जायेगा| पहले दिन कुल 9 पर्चे बिके| बसपा, भाजपा, आम आदमी पार्टी, पीस पार्टी, सुखी समाज पार्टी और बहुजन बचाओ पार्टी के प्रत्याशियो के द्वारा परचा खरीदा गया| इसके अलावा दो निर्दलीय पर्चे भी लिए गए|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
निर्दलियो में उदय प्रताप और मो तौहीक खान ने परचा खरीदा| बहुजन बचाओ आंदोलन पार्टी की तरफ से ब्रहमशरण ने परचा खरीदा| कल रविवार को नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी| पीस पार्टी के प्रत्याशी तमजीद माला पहन कर परचा खरीदने पहुचे|