समाजवादी पार्टी नेताओं में और भड़की विद्रोह की आग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के नेताओं में विद्रोह की आग और भड़क गई है| नेताओं ने पार्टी हाई कमान के निर्देश की धज्जियां उड़ाकर अलग-अलग कार्यक्रम करके अपनी ताकत का एहसास कराया|


विधायक ने किया जन संपर्क कार्यालय का शुभारंभ

मोहम्दाबाद क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने आज नगर के मोहल्ला अन्गूरीबाग स्थित पीली कोठी में हवन पूजन कराकर अमृत पुर विधान सभा चुनाव जन संपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया| इस मौके पर उनके पुत्र सचिन यादव लव, प्रतिनिधि मनमोहन मिश्रा के अलावा फर्रुखाबाद विधना सभा क्षेत्र की प्रत्याशी उर्मिला राजपूत, दलगंजन सिंह यादव. राम प्रकाश यादव उर्फ कल्लू, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दृगपाल सिंह यादव बाबी, जिला पंचायत सदस्य राम विलास राजपूत, सरल दुबे आदि अनेकों समर्थक मौजूद रहे| खुशी के मौके पर समर्थकों को मिठाई भी खिलाई गई|

जिलाध्यक्ष ने जीत के लिए कराया हवन
इस कार्यक्रम के करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने आवास पर हवन पूजन करवाया| श्री यादव ने अपनी पत्नी के साथ यज्ञ में आहूतियां भेंट की| पूजन कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी भगा लिया| इस दौरान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के चित्र को भे रखा गया था| जब मीडिया ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर टीका टिप्पणी की तो चित्र को हटा दिया गया|

चंद्रपाल सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने पार्टी के चारों प्रत्याशियों के विजयी होने के लिए पूजन कराया है| उन्होंने बताया कि विधायक नरेन्द्र सिंह ने अपने जन संपर्क कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया|
मालूम हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नरेन्द्र सिंह यादव की भाभी मंजूलता के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से पार्टी के इन दिग्गज नेताओं में बोलचाल तक बंद हो गई है| नरेन्द्र सिंह के समर्थक बाबी यादव ने बीते दिनों पार्टी कार्यालय का ताला तोड़कर प्रत्याशियों का जोरदारी से स्वागत किया| इसी बात से गुस्साए पार्टी के महा सचिव सुरेन्द्र सिंह गौर ने २९ पदाधिकारियों सहित अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था|