डायजीपाम या हेरोइन: चालीस लाख रूपये की हेरोइन फिर बरामद

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): अभी हाल ही में एसओजी द्वारा 45 लाख रुपये की हेरोइन के नाम पर पकड़ा गया पाउडर साढ़े चार रुपये का डायजीपाम निकल चुका है। शुक्रवार को कायमगंज पुलिस ने भी एक सौ छिहत्तर taskarग्राम व्हाइट हेरोइन पकड़ने का दावा करते हुए इसकी अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चालीस लाख रूपये बतायी है। बरामदगी बाइक सवार तीन लोगों के पास से हुई बतायी गयी है।

 

कायमगंज प्रभारी निरीक्षक पीके चावला ने बताया कि वह अपने हमराह पुलिसबल कांस्‍टेबिल अबधेश यादव, सुनील कुमार यादव, सुधीर, संजेश, नरेन्द्र व सतीश चन्द्र के साथ अचरा रोड के भटासा चौराहे शाम गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करने लगे। उसी समय वहां से एक बाइक संख्या यूपी 76 एम 2683 से तीन युवक आते दिखाई दिये। जिन्हें रोकने पर वे पुलिस अमला देखकर हक्केबक्के रहे गये। शक होते ही पुलिस ने उनकी बाइक के कागजात मांगे और जामा तलाशी ली। तो उनके पास से 176 ग्राम सफेद हेरोइन बरामद हुई। जिन्हें लेकर पुलिस कोतवाली आयी। पूछताछ एवं जांच के बाद पता चला कि पकड़े गये दो युवक थाना नबाबगंज के गांव बरतल निवासी राजीव शुक्ला पुत्र सत्यप्रकाश व नेपाल सिंह पुत्र भानसिंह हैं तथा तीसरा व्यक्ति थाना व गांव मेरापुर निवासी प्रवीन दीक्षित पुत्र हरीप्रकाश दीक्षित है।