राजेंद्रनगर में जुटी ऐतिहासिक भीड़- जनता की टिकट पर सचिन ने किया चुनाव लड़ने का एलान

Uncategorized

फर्रुखाबाद; आखिरकार सचिन यादव ने जनता से पूछ कर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया| समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ राज्यमंत्री के पुत्र का चुनावी शंखनाद हो गया| अपने पैतृक गाव राजेंद्रनगर में ऐतिहासिक भीड़ जुटाकर विरोधियो को एक सन्देश देने की कोशिश की कि उन्हें बच्चा समझने वाले भूल न करे| अपने बाबा स्व राजेंद्र सिंह यादव की पुण्य तिथि पर जुटी भीड़ एक जनसभा में तब्दील थी|
Sachin Yadav Sabha
हालाँकि राजेंद्रनगर मोहमदाबाद की और जाने वाली सड़क जर्जर थी मगर चारो और से वाहन पहुचे| पंडाल सभा शुरू होने से दो घंटे पहले ही छोटा पड़ गया था| लगभग 15000 की क्षमता वाला पंडाल सचिन यादव को सुनने आई कुल भीड़ में से आधो को को भी छत मुहैया न करा सका| लोग धूप में खेतो और सड़को पर खड़े होकर सचिन को सुनने के लिए जमा होते रहे| समर्थक अंत तक भाषण सुनने के लिए बैठे रहे| सबसे बड़ी बात भीड़ में कम से कम 60 प्रतिशत भागीदारी 30 साल से कम उम्र की थी| पंडाल और मंच तक पर कुर्सियो का इंतजाम न था| सब जमीन पर बैठे और मंत्रमुग्ध होकर भाषण सुनते और जोश भरते और खड़े हो जाते| बार बार युवाओ को बैठाना पड़ा| लोकसभा के हर कोने से समर्थक दिखाई दिया| हर जात वर्ग और धर्म का सर्मथक उपस्थिति दर्ज करा रहा था|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
न कोई स्टार आया और न ही कोई बड़ा नेता| फिर भी भीड़ अनुमानित 30000 के पार रही| बिना किसी दल के समर्थन और किसी स्टार प्रचारक के इतनी भीड़ जुटा लेना एक नई उभरती राजनीति का सन्देश दे रही थी| सचिन यादव ने मौजूद समर्थको की भीड़ को जोशीला और भावनात्मक भाषण दिया| जनता को अपने बाबा से जोड़ा| पिता नरेंद्र सिंह यादव की हुई राजनैतिक बेज्जती के जख्मो को कुरेदा और हरा किया| भाषण के दौरान जब जनता परिवार से जुड़ गई तो अपने जनता से हाथ उठवाकर पूछा कि क्या वे अपने पिता की हुई बेज्जती और बाहरी नेताओ को भगाने के लिए चुनाव लड़े? भीड़ ने खड़े होकर हामी भरी| सचिन बोले मुझे जनता ने टिकट दिया है और जनता ही किसी को राजा या किसी को भिखारी बनाती है| वे जनता की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे| अलीगंज से लगभग 20 बसे और ट्रैक्टर भरकर सचिन यादव को समर्थन देने पहुचे थे|

भाषणो के दौरान जनता पर भी प्रशिक्षु विमान से पुष्प वर्षा लगातार की जाती रही| सभी नेताओ को निशाने पर रखकर भाषण दिया गया| कई दूसरे दलो नेता भी मंच पर पहुचे| पार्टी की मजबूरियों के चलते सचिन के पिता मंत्री नरेंद्र सिंह यादव अपने पुत्र के राजनैतिक मंच पर नहीं गए मगर अपनी पूरी टीम सचिन का उत्साह बढ़ाने और मार्गदर्शन के लिए भेजी| मनमोहन मिश्रा से लेकर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर तक मंच पर मौजूद थे|

शेष अगली खबर में…