कटने के लिए बरेली ले जायी जा रहीं एक सैकड़ा गायें ग्रामीणों ने छुड़ायीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद से बरेली व अन्य जनपदों के लिए जिंदा गायों व उनका मास सप्लाई करने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बरेली ले जायी जा रही गायों से भरा ट्रक ग्रामीणों ने रोक कर सभी गायें उतार ली।cow

ट्रक में लदी गायें फर्रुखाबाद से बरेली की तरफ ले जायी जा रही थी तभी ट्रक ड्राइवर रास्ता भटक कर बरेली रोड पर न जाकर बदायूं रोड पर चला गया। जब उसे पता चला कि वह गलत रास्ते पर आ गया है तो उसने राजेपुर क्षेत्र के ग्राम खानपुर पुल के पास से ट्रक वापस किया। ट्रक वापस करने के दौरान वहां पर कुछ ग्रामीण पहुंच गये और उन्होंने जब त्रिपाल उठा कर देखा तो उसमें एक सैकडा गायें निकलीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिसके बाद ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाते हुए गायों को उतारना शुरू कर दिया। मौका देखकर ट्रक ड्राइवर व कन्डेक्टर वहां से भाग निकले। खानपुर व अम्बरपुर के ग्रामीणों विनीत द्विवेदी आदि ने सभी गायों को उतारकर छोड़ दिया। जिनमें आधा दर्जन गायें चुटहिल हो गयी। एक गाय की मौत हो गयी। चुटहिल गायों के इलाज के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया। जिनका इलाज किया जा रहा है। गायों की सूचना थाना राजेपुर पुलिस को दी गयी। राजेपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक कब्जे में ले लिया।