1100 मतदाता करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Uncategorized

Vote NOTAफर्रुखाबाद :मतदान को लेकर चुनाव आयोग जहा शत प्रतिशत वोट डालने के लिये जनता को हर तरह से जागरूक कर रहा है प्रशासन भी इसमे पुरे जोर शोर से लगा हुआ है| लेकिन दूसरी ओर शहर के बार्ड नंबर 33 के निवासीयों ने मतदान करने से साफ इंकार कर दिया है | मतदान से इंकार करने वाले नागरिको ने प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ अपनी नराजगी व्यक्त की तथा उनकी समस्या का निस्तारण करने की मांग की |नागरिको ने मतदान स्थल के दूर होने की बात कही और इसका विरोध किया है |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
शहर के बड़ा बंगशपूरा में रहने बाले लोगो ने चुनाव नजदीक आते ही अपनी एक मांग के साथ चुनाव बहिस्कार कर दिया| नागरिको ने गाँव के बाहर एक बैनर लिख कर लटका दिया है|जिस पर चुनाव के के दुरन मतदान ना करने की बात कही गयी है|नागरिको ने बताया की उनका मतदान स्थल मोहल्ले से तकरीवन दो किलोमीटर दूर महाकाल मंदिर के पास प्राथमिक पाठशाला में है|वहा तक जाने के लिये महिलाओ को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है|रास्ते में मनचले लोग महिलाओ के साथ अश्लील मजाक करते है जिससे महिलाओ ने भी मतदान स्थल पर जाने से इंकार कर दिया है|

नागरिको ने कहा है की उनका मतदान केन्द्र जूनियर हाईस्कुल आरा किसान से हटा कर बड़ा बंगशपूरा के प्राथमिक स्कुल में कर दिया जाये|अन्यथा की स्थिति में लोग मतदान करने नही जायेगे|
इस दौरान रोहित खान,मोहम्मद जावेद,सकिल तारिकअली,चंदा,कैसर,शवनम,वेवी, आदि लोग मौजूद रहे|