वायुसेना का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज सी-130जे सुपर हरक्यूलिस क्रैश, सभी सवार सैनिक शहीद

Uncategorized

gwalior_accidentडेस्क:भारतीय वायु सेना को आज उस समय भारी झटका लगा, जब इसका हाल ही में हासिल किया गया अमेरिका निर्मित सी-130 जे परिवहन विमान आगरा से उड़ान भरने के बाद ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस हादसे में चालक दल के सभी पांचों सदस्य मारे गए हैं. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने जयपुर में बताया कि सुपर हरक्यूलिस विशेष अभियान विमान दुर्घटना में दो विंग कमांडर, दो स्क्वाड्रन लीडर और चालक दल के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई.
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
यह विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और इसे हाल ही में वायुसेना में शामिल किया गया था.

इंडियन एयरफोर्स के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट ने सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के आगरा से उड़ान भरी थी . वायु सेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

विमान हादसे में शहीद जवानों के नाम इस प्रकार हैं:

विंग कमांडर जोशी
विंग कमांडर नायर
स्क्वॉड्रन लीडर मिश्रा
स्क्वॉड्रन लीडर यादव
वारंट ऑफिसर के के सिंह