डॉ जितेन्द्र ने सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकताओ को दी कोचिंग

Uncategorized

Dr Jitendraफर्रुखाबाद: मेडिकल कॉलेज परिसर में आगामी 23 मार्च को विधान परिषद् चुनाव में सपा प्रत्याशी असीम यादव को जिताने के लिए अमृतपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओ के साथ डॉ जितेन्द्र यादव ने बैठक कर रणनीति बनायीं| बैठक में असीम यादव के साथ साथ रामेश्वर सिंह यादव को जिताने के लिए भी कायकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
गुरूवार दोपहर को मेजर एस डी सिंह मेडिकल कॉलेज बघार परिसर में अमृतपुर विधानसभा के डॉ जितेन्द्र यादव के समर्थको की बैठक बुलाई गयी| बैठक में सपा प्रत्याशी के समर्थन ने घर घर जाकर प्रचार करने के के दिशा निर्देश दिए गए| इसी के साथ अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जनता को प्रेरित करने के लिए भी कहा गया| डॉ जितेन्द्र यादव ने सपा प्रत्याशी की जीत को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर बताया| बैठक में जिला सपा महासचिव सुरेन्द्र सिंह गौर, जिला सचिव प्रदीप यादव टीटू, राकेश यादव, लालू यादव, रफ्फन मिश्रा, लालू गंगवार, अमीर सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे|
Dr Jitendra Yadav for SAPA