नगर पालिका में कोई विकास कार्य न होने पर ईओ का वेतन रुका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपनी लापरवाही और कामचोरी के लिए पहले से ही चर्चित नगर पालिका फर्रुखाबाद के ईओ आर डी वाजपेयी पर आखिर जिलाधिकारी की गाज गिर ही गयी। डीएम के निरीक्षण के दौरान करोड़ों रुपये की धनराशि का प्रयोग सिर्फ विभागीय लोगों के वेतन निकालने के अलावा नहीं हुआ। जिस बात से गुस्साये डीएम ने ईओ का वेतन रोकने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने नगर पालिका के कार्यों का जायजा काफी गहनता से लिया। जिसमें उन्होंने नगर पालिका में आयी साढ़े तीन करोड़ की धनराशि का उपयोग सिर्फ वेतन भत्ते बांटने में ही किया गया। डीएम के अनुसार कोई भी कार्य ईओ ने नहीं कराया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आर डी वाजपेयी का वेतन रोके जाने तथा उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के आदेश अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार को दे दिये।

इस सम्बंध में जिलाधिकारी श्री स्वामी ने बताया कि ईओ आर डी वाजपेयी को निर्देश दिये गये हैं कि जो धन शासन से उन्हें प्राप्त हुआ है। उसके सापेक्ष कार्य करवाकर धन व्यय करें और यह भी कहा गया है कि कोई भी नया कार्य कराने से पहले उसका छाया चित्र अवश्य ले लें।