सरसो के खेत में मना रहा था रंगरेलिया, खलल पड़ने पर दोस्तों को सौप दी गर्लफ्रेंड

Uncategorized

Fatehgarh Rapistफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ में गुरूवार को हुए गैंगरेप के आरोप में मामले में पकडे गए निहाल ने खुलासा किया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए देर शाम ले गया था| सिविल लाइन्स इलाके में करबला के पड़ोस में सरसो के खेत में संबंध बना रहा था कि इसी बीच उसके अन्य दोस्त भी आ गए और मामले को खोल देने की धमकी देने लगे| इस पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को दोस्तों को सौप दिया|
[bannergarden id=”8″]
पुलिस हिरासत में बैठे निहाल का यह खुलासा उन अल्लहड़ प्रेमी प्रेमिकाओ के लिए सबक है जो स्कूल में पढ़ने की उम्र में बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का होना स्टेटस सिम्बल मानने लगे है| इस घटना से साबित होता है कि अब मोहब्बत के नाटक का आखिरी सीन शारीरिक सम्बन्ध पर जाकर ख़त्म हो रहा है| इसमें किसी की इज्जत और उसी शारीरिक सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है| निहाल अपने टैम्पो चालक दोस्त दीपू जाटव के टैम्पो में बैठा कर अपनी गर्लफ्रेंड को ले गया था| टैम्पो सड़क के किनारे खड़ा करके वो दोनों सरसो के खेत में चले गए| इसी बीच जय नारायण वर्मा रोड स्थित एक स्कूल के बच्चो को ले जाने वाला एक अन्य टैम्पो चालक राजू पुत्र विनोद आ गया| टैम्पोमें पहले से बैठे दीपू जाटव से उसे पता चला कि निहाल एक लड़की को लेकर सरसो के खेत में गया है तो वो भी वहीँ पहुच गया और रंगे हाथो निहाल और उसकी गर्लफ्रेंड को मौज मस्ती करते पकड़ लिया| आरोप है कि इसके बाद लड़की के साथ सबने यौन शोषण किया|

हालाँकि दोनों अन्य दोस्त शारीरिक शोषण से इंकार कर रहे है| उनका कहना है कि मामला खुल जाने से निहाल की गर्ल फ्रेंड जबर्दस्ती उन्हें फसा रही है| वहीँ पुलिस इस मामले में अभी और पूछताछ कर रही है|
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]