बाबा रामदेव की स्वाभिमान यात्रा शुरू

Uncategorized

झांसी। योग गुरू बाबा रामदेव ने काला धन वापस लाने एवं भ्रष्टाचार के लिए एक बार फिर स्वाभिमान यात्रा शुरू की। यह यात्रा मंगलवार सुबह झांसी से शुरू हुई।

रामलीला मैदान में रामदेव ने जो अभियान अधूरा छोडा था उसे पूरा करने के लिए यह यात्रा निकाली है। रामदेव के योग शिविर के साथ स्वाभिमान यात्रा का दूसरा चरण में रामदेव ने लक्ष्मीबाई की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा झांसी के लिए रवाना हुए।

भ्रष्टाचार और काला धन वापस लाने पर कोई कदम नहीं उठाने पर उन्होंने सरकार की आलोचना की। नेपाल सरकार का पत्र दिखाकर रामदेव ने कहा कि इसमें साफ लिखा है कि बालकृष्ण का जन्म नेपाल में नहीं हुआ था। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और 5 नवंबर का समाप्त होगी।