अब मुफ्त में नहीं मिलेगी नमो चाय

Uncategorized

namo teaफर्रुखाबाद: चुनाव आयोग के शिकंजे के बाद मोदी की नमो चाय अब भाजपाई मुफ्त में नहीं पिला सकेंगे| लखनऊ में आयोग के नोटिस के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को आश्वस्त किया है कि वे चाय चौपाल या नमो टी पार्टी में चाय मुफ्त में नहीं पिलायेंगे|

चुनाव आयोग ने नमो चाय पिलाने को आचार संहिता का उललंघन मानते हुए भाजपा को नोटिस जारी किया था| इसे मतदाताओ को प्रलोभन देने का मामला मानते हुए पूछा था कि क्यों न नमो चाय का खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ दिया जाए| इसके बाद भाजपा में आयोग को लिखित जबाब भेज आश्वस्त किया कि चाय चौपाल, चाय पर चर्चा या नमो टी स्टाल में मुफ्त में चाय नहीं पिलायी जायेगी|