गर्मी से गश खाकर गिरा कैदी, हालत गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला जेल से सत्र न्यायालय में तारीख पर आये कैदी की गर्मी के कारण हालत खराब हो गई और वह वहीं गश खाकर बेहोश हो गया|

शस्त्र अधिनियम में जिला जेल में बंद कोतवाली मोहम्दाबाद के मोहल्ला राजीव नगर निवासी कैदी मोहित को आज तारीख पर सत्र न्यायालय लाया गया था| जहां पहुँचने पर वह गर्मी के कारण बेहोश होकर वहीं गिर गया| जिसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

कैदी मोहित ने बताया कि उसे इसी माह की १४ तारीख को जिला जेल में बंद किया गया था और तभी से उसकी तबियत ठीक नहीं चल रही है| जिसका इलाज जेल अस्पताल में ही चल रहा है| परन्तु आज तारीख होने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी| गर्मी अधिक होने की बजह से मेरी तबियत खराब हो गयी और इस समय पेट में दर्द की भी शिकायत है|