सलमान खुर्शीद को काले झंडे दिखाने पर पुलिस ने भाजपा वालो को लठियाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को काले झंडे दिखाने कि सजा के तौर पर भाजपा और उनसके अनुसांगिक संगठकों के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ को पुलिस ने पहले लठियाया और उसके बाद अंदर कर दिया| विरोध में गए भाजपा के मुकेश राजपूत, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, राजेश्वर सिंह और प्रांशु दत्त द्विवेदी की पुलिस के साथ तीखी झड़पे हुई| सलमान खुर्शीद डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट में हस्त शिल्प कार्ड बाट कर वापस जाते समय एक बार फिर से बबाल हो गया| सलमान को तो पुलिस ने सुरक्षित निकाल दिया मगर भाजपाइयो और कोंग्रेसियो में हंगामा जारी है| थाना मऊ दरवाजे में कई थाने की फ़ोर्स पहुच गयी है|
BJP VS SALMAN
सलमान खुर्शीद डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट में शिल्पियों को हस्त शिल्प कार्ड देने के लिए आये थे| थाना मऊ दरवाजे के पास भाजपा, विद्यार्थी परिषद और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया| भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन मोदी के खिलाफ सलमान के दिए हुए बयान का विरोध कर रहे थे| इसी दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और जमकर लाठियां भाजी| लाठीचार्ज में भाजपा के मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत महाजन,विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक अभिषेक बाथम बाथम, राजीव राठौर शशांक शेखर आदि कार्यकर्ता घायल हो गया| उसके बाद दिलीप भारद्वाज, अजीत महाजन और हिजाम के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने थाने में बैठा लिया| जिसके विरोध में भाजपा के मुकेश राजपूत, सुनील द्विवेदी, प्रांशु द्विवेदी और राजेश्वर सिंह 40-50 कार्यकर्ताओ के साथ थाना मऊ दरवाजा पहुच गए| भाजपा कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि उन्हें थाने के अंदर बंद करके पीटा गया है|

इसी बीच सलमान खुर्शीद अपना कार्यक्रम समाप्त कर वापस निकल रहे थे कि इसी बीच एक भाजपा और सलमान समर्थक के बीच मारपीट शुरू हो गयी और हंगामा एक बार फिर मच गया| खबर लिखे जाने तक बबाल जारी है…