पूर्व सैनिक की हत्या का मुख्य मुलजिम भी फौजी निकला

Uncategorized

PRADEEP MATHURफर्रुखाबाद: बीते दिनों राजेपुर क्षेत्र में हुई पूर्व सैनिक चंद्रप्रकाश की हत्या भाड़े के हत्यारो से कराई गयी थी| राजेपुर पुलिस ने एक सप्ताह से कम समय में एक ऐसे केस का पर्दाफाश कर दिया जिसका मुलजिम घटना स्थल से 300 किलोमीटर दूर था| हत्या कराने वाला फतेहगढ़ में सेना में वाटरमेन के पद पर रह चुका है| कुल मिलकर हत्या का उद्देश्य अवैध संबंध ही निकला|

राजेपुर थाना क्षेत्र के गाव महेशपुर के रहने वाले बीते दिनों अपने पौत्रो और पौत्रियों को स्कूल छोड़ने मोटरसाइकिल से जा रहे थे| उसी समय गाव के बाहर घात लगाकर दो हत्यारो ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी| सुबह के सन्नाटे में हुए इस क़त्ल की गुत्थी सुलझाना आसान काम नहीं था| क्योंकि गवाह बच्चे बहुत छोटे थे| मगर पुलिस के हाथ एक सुराग लग गया| सुराग अवैध संबंधो को लेकर था| फोन सर्विलांस पर लगे तो कड़ी खुलने लगी| और राजेपुर के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने पीछा करते हुए अपनी टीम के साथ मुख्य मुलजिम फौजी प्रदीप माथुर पुत्र हरिप्रसाद माथुर निवासी अगर्सर सिकंदराराउ जिला हाथरस को गिरफ्तार कर लिया|
[bannergarden id=”8″]
प्रदीप माथुर 10 साल पहले फतेहगढ़ में वाटरमेन के पद पर तैनात था| चंद्रप्रकाश और प्रदीप माथुर की दोस्ती थी| प्रदीप माथुर का आना जाना चंद्रप्रकाश के घर होता था| चंडप्रकाश के घर पर उनकी मुहबोली बहन रामबेटी रहती थी| इसी बीच पहले से शादीशुदा प्रदीप माथुर की आँख रामबेटी से लड़ गयी| और प्रदीप ने खुद को कुवारा बताकर चंद्रप्रकाश को शादी के लिए राजी कर लिया| दोनों की शादी चंद्रप्रकाश ने करा दी| मगर मामला कुछ दिनों के बाद तब खुला जब प्रदीप माथुर की पहली पत्नी ने फतेहगढ़ पहुच हंगामा काट दिया| तब चंद्रप्रकाश को पता चला कि प्रदीप ने उससे झूठ बोला था| इसके बाद चंद्रप्रकाश ने रामबेटी को प्रदीप के साथ नहीं भेजा|
[bannergarden id=”11″]
इसके बाद प्रदीप माथुर चंद्रप्रकाश से अपने शादी में खर्च हुए पैसे और रामबेटी को दिया हुआ जेवर मांगने लगा| उसका कहना था कि या तो रामबेटी को विदा कर दो या फिर माल जेवर और पैसा वापस कर दो| चंद्रप्रकाश तैयार नहीं हुआ| तो प्रदीप ने चंद्रप्रकाश को ठिकाने लगाने के लिए दो भाड़े के हत्यारो (दो मुस्लिम युवक) से सुपारी देकर हत्या करा दी| पुलिस के हाथ साजिशकर्ता प्रदीप माथुर चढ़ गया है| थानाध्यक्ष दिलेश कुमार का कहना है कि जल्द ही सुपारी किलर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे| [bannergarden id=”17″]