राहुल ने कसा मोदी पर तंज, ‘चाय बनाने वालों की इज्‍जत करो, उल्‍लू बनाने वालों की नहीं’

Uncategorized

Rahul Gandhi JNIगुजरात: राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि गुजरात में अमीरों की सरकार है. राहुल ने कहा कि यहां कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में ही सत्ता है और गरीब तबके का खयाल नहीं रखा जाता है.

गुजरात के बारदोली में रैली के दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया कि ‘चाय बनाने वालों’ की इज्‍जत करो, ‘उल्‍लू बनाने वालों’ की नहीं. उन्‍होंने कहा कि जेल ही हवा खाकर यहां लोग मंत्री बन जाते हैं.

राहुल ने कहा कि गुजरात में 6 हजार किसानों ने आत्‍महत्‍या की. 40 हजार सिख किसानों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर कहा कि उन्‍हें गुजरात से निकाला जा रहा है. सिख‍ किसान बदहाल व परेशान हैं. उन्‍होंने बीजेपी के सहयोगी अकाली दल पर भी वार करते हुए कहा कि पंजाब की सरकार ने भी इन सिख किसानों की समस्‍याओं की अनदेखी की.
[bannergarden id=”8″]
गुजरात सरकार द्वारा तय की गई गरीबी रेखा का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि प्रतिदिन 11 रुपये से ज्‍यादा कमाने वाला गरीब नहीं है, यह बात गरीबों से साथ मजाक नहीं, तो और क्‍या है.
[bannergarden id=”11″]
राहुल ने कहा कि गुजरात में शिक्षा की स्थिति अच्‍छी नहीं है. यहां 13 हजार सरकारी स्‍कूल बंद कर दिए गए. उन्‍होंने कहा कि इस ओर किसी का भी ध्‍यान नहीं जाता है.
[bannergarden id=”17″]
गुजरात के कारोबारियों की समस्‍याओं का जिक्र करते राहुल ने कहा कि यहां 55 हजार छोटे कारोबारियों के काम बंद हो गए. उन्‍होंने इसके राज्‍य सरकार की नीतियों को जिम्‍मेदार ठहराया.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी एक व्‍यक्ति को अधिकार देने की बजाए जनता में हाथ में शक्ति देना चाहती है. उन्‍होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी गरीबों व आदिवासियों की भलाई के लिए काम करती रहेगी.

और भी… http://aajtak.intoday.in/story/rahul-gandhi-slams-the-policy-of-gujarat-government-1-754324.html