फर्रुखाबाद: भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में दो भाजपाई आपस में ही भिड़ गए| मामला जिला स्तरीय चुनाव समिति के गठन का था| कोर कमेटी के सदस्य अपने अपने सुझाव दे रहे था| समिति में अपने अपने करीबियों को फिट करने के लिए नाम दिए जा रहे थे| इसी मसले पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यपाल सिंह और भाजपा की टिकट के दावेदार मिथलेश अग्रवाल के बीच नोक झोक हो गई| मीडिया को पास में खड़ा देख अन्य सदस्यों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की|
कोर कमेटी में 2 मार्च को मोदी की सभा में भीड़ ले जाने को लेकर तैयारियों पर भी चर्चा की गयी| फर्रुखाबाद से 1000 लोगो की भीड़ लखनऊ ले जाने का दावा किया जा रहा है| इसके लिए 10 बसे और 120 छोटे वाहनों पर प्राथमिक विचार विमर्श हुआ| भीड़ की जिम्मेदारी एक बार फिर से सेक्टर अध्यक्षों और टिकेट के दावेदारों के कंधो पर होगी|
बैठक में मेजर सुनील द्विवेदी, डॉ रजनी सरीन, मुकेश राजपूत, राघवेन्द्र सिंह, राजेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, सुरेन्द्र सिंह कटियार, प्रांशु द्विवेदी, सत्यपाल सिंह, प्रांशु द्विवेदी और विमल कटियार आदि लोग मौजूद रहे| कोर कमेटी के सदस्य सुशील शाक्य और मुन्नू बाबु बैठक में नहीं पहुचे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]