व्यय प्रेक्षक ने डेरा डाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव के लिये व्यय प्रेक्षक इयास अहमद ने मंगलवार को यहां पहुंचकर डेरा डाल दिया है।

विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व ही व्यय प्रेक्षक इयास अहमद यहां पहंच गये हैं। केरल राज्य के आईआरएस एयास अहमद एम यहां पहुंच गये हैं।