के के चतुर्वेदी की ब्लाक प्रमुखी को मिल सकता है जीवनदान

Uncategorized

K K CHATURVEDIफर्रूखाबाद: (कायमगंज) समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ब्लाक प्रमुख का पद हथियाने का प्रयास करने वाले किशनपाल सिंह को हद में न रहने पर पार्टी से बाहर का रस्ता दिखाने की चेतावनी दी गई।

[bannergarden id=”8″]
शनिवार को समाजवार्दी पाटी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन देवरा महसोना के प्रायमरी विद्यालय मे किया गया। लोक सभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव ने कार्यकताओ मे जोश भरते हुऐ कहा कि उनके सम्मान पर कभी आॅच नही आने दी जायगी। 1 फरवरी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभा में पहुचंने की अपील की। एटा के जिलापंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं पर आंच नही आने दी जायेगी। मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाना है, इस के लिए आप लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव को भारी बहुमत से विजयी बनाये। क्षेत्रीय विधायक अजीत कठेरिया ने सरकार की खूबियो का बखान करते हुए कहा कि 108 एम्बूलेन्स से दूर दराज से आने वाले मरीजो को अब दिक्कत नही होती है। आसानी से वह लोग अस्पताल तक पहुच जाते है विधायक ने कन्या विद्याधन और लैपटाॅप वितरण की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रदेश के मुखिया ने जो वादा किया था, वह निभाया है। अब जनता की बारी है, कि वह भी अपना फर्ज निभाए।
[bannergarden id=”11″]
सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वालो के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होने कायमगंज ब्लाक प्रमुख की सीट पर हो रही उथल-पुथल पर कड़ी नाराजगी जतायी और मंच के माध्यम से उन्होने दावेदारी कर रहे किशनपाल सिंह के लिए कहा कि 24 घंटे के अन्दर अगर वह अपना फैसला नहीं बदलते है तो अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। सम्मेलन में श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन सतीश दीक्षित ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए कहा कि चन्द कम्बल बांटने से काम नहीं चलता, जनता के बीच रहना भी पड़ता है। कार्यक्रम के आयोजक ओमकार सिंह फौजी ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, डा0 जितेन्द्र यादव, रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव, अनिल गंगवार, रामविलास राजपूत, नबाब सिंह यादव, रामू गुप्ता, अबधेश यादव, जिला सचिव प्रदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।सभा का सञ्चालन जिला महासचिव, सुरेन्द्र सिंह गौर ने किया| [bannergarden id=”17″]