लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी बाबा हरदेव सिंह जल्दी ही आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होंगे। कल अलीगढ़ में निजी कार्यक्रम में बाबा ने ही इसका खुलासा किया।
[bannergarden id=”8″]
बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि राजनीति में स्वच्छता जरूरी है। रालोद में इसकी पूर्ति नहीं हुई तो उसे छोड़ दिया। अब ‘आप’ के साथ जुड़कर जनबल के जरिये धनबल व बाहुबल का मुकाबला करेंगे। बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि वे ईमानदारी के हिमायती रहे हैं। चाहे प्रशासनिक सेवाएं हों या सियासत। इसके लिए ही रालोद से जुड़े थे। बकौल हरदेव सिंह, रालोद का हाल भी दूसरों सरीखा निकला। बात तो आदर्शो की होती थी, लेकिन अमल की न ठोस योजना थी, न ही कदम उठाए जाते थे।
[bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा राजनीति में स्वच्छता, पारदर्शिता व ईमानदारी नहीं होगी तो जनता का विश्वास कैसे जीतेंगे? लोग सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौका मिला तो जनप्रतिनिधि बनकर जनसेवा का मॉडल पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में धनबल व बाहुबल हावी है। गाव-गाव वोट खरीदने की जिम्मेदारिया बाटी जाती हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव में यह सब करीब से देखा है। उन्होंने ‘आप’ की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि देश को ईमानदारी से स्वच्छ राजनीति देने का काम इसी पार्टी ने किया है। जल्दी ही ‘आप’ के साथ जुड़ेंगे। इस बारे में बातचीत जारी है। चुनाव लड़ने की बाबत बाबा हरदेव ने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है। सही समय में सब स्पष्ट हो जाएगा।
[bannergarden id=”17″]