गली निर्माण को लेकर पालिका अध्यक्ष के दरवाजे पर आमरण अनशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया हॉस्पिटल में डॉक्टर्स को समय से ओपीडी बैठने के लिए असफल आंदोलन करने के बाद राहुल जैन एक बाद नए कलेवर में आंदोलन पर है| नगर की एक गली के निर्माण के लिए राहुल आमरण अनशन पर बैठ गए है| अनशन स्थल भी नगरपालिका चेयरपर्सन वतस्ला अगरवाल के घर के सामने चुना है| राहुल जैन का कहना है कि वे आमरण अनशन तब तक जारी रखेंगे जब तक मार्ग निर्माण शुरू नहीं हो जाता| शुक्रवार सुबह से अनशन पर बैठे राहुल से शाम ६ बजे तक किसी ने भी अनशन ख़त्म कराने के लिए कोई पहल नहीं की थी|
Rahul-Jain
राहुल ने बताया कि उन्होंने बीते 2 माह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल को ज्ञापन दिया था। जिसमें उनसे सतुहट्टी मार्ग को बनवाये जाने की मांग की थी। हालत खराब होने के कारण बरसात में सड़क पर पानी भर जाता है और लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। 19 दिसम्बर को सड़क का निर्माण कार्य शुरू न हो पर आज से अनशन शुरू करने की चेतावनी दे दी थी।

[bannergarden id=”8″]

हालांकि चेयरमैन के एमएलसी पति मनोज अग्रवाल ने इस अनशन और धरने को सिरे से खारिज करते हुए अवैध बताया और कहा कि जिस मार्ग के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। शासन से पैसा आते ही निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के प्रशासनिक आदेश भी हो चुके हैं। उस बात को लेकर अनशन या धरना प्रदर्शन सर्वथा बेमानी है। वहीं नगर अध्यक्ष ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक हम लोग आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। भूख हड़ताल सुबह से ही शुरू हो गई। अनशन पर बैठे युवा कार्यकर्ता नगर में चर्चा के विषय बने रहे। विकास मंच के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए कई संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे।
[bannergarden id=”11″]
मालूम हो कि पिछले दिनों विकास मंच के पदाधिकारियों ने चेयरमैन के आवास पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि सुतहटटी-साहबगंज मार्ग की दशा अति दयनीय है उसका निर्माण कराना चाहिए। ज्ञापन में यह भी कहा गया था कि यदि निर्धारित समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। उसी घोषणा के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने चैक स्थित चेयरमैन वत्सला अग्रवाल के घर के सामने सड़क के उस पार तख्त डालकर अनशन शुरू कर दिया। मार्ग निर्माण के संबंध में चेयरमैन के पति श्री अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने सारे कागजात दिखाते हुए कहा कि सुतहटटी मार्ग का निर्माण चेयरमैन की प्राथमिकता में है।
उन्होंने बताया कि बीआरजीएफ से पैसा भी स्वीकृत हो चुका है। इस वित्तीय वर्ष का पैसा शासन से नहीं आया है। धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। फिलहाल नाले का निर्माण हो रहा है ऐसे में धरना प्रदर्शन या अनशन का कोई अर्थ नहीं है। अनशन पर बैठने वालों में सौरभ सिंह, गोलू खान, चमन ठाकुर, विजय मिश्रा, अंकित गुप्ता, ईशान साध, सचिन, शिवम दुबे, नियाज अहमद, नदीम खान, राजेश कुमार, शमीम अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता बैठे।
[bannergarden id=”17″]