ट्रको की भिडंत में एक चालक की मौत दो घायल

Uncategorized

फर्रूखाबाद: शुक्रवार सुबह कोहरे की चपेट में एक की दरदनाक मौत हो गयी जबकि एक अन्य ड्राईवर और हेल्पर गम्भीर रूप से घायल हो गया| हादसा घने कोहरे के कारण आने सामने दो ट्रको की भिडंत में हुआ| घायलो को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है| मृतक ट्रक चालक अजय उर्फ़ पप्पू कन्नौज जनपद के क़स्बा समधन का रहने वाला था|
Accident
ट्रकों की हुयी आमने सामने भिडंत मे ट्रक चालक की मौत हो गयी। ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को भर्ती कराया गया। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम महरूपुर सहजू में आज सुबह करीब 6 बजे को ट्रकों की आमने सामने भिड़त हो गयी। दुर्घटना मे पड़ोसी जिला कन्नौज कोतवाली गुरसायगंज के कस्वा समधन निवासी भ्गवानदास अहिरवार के 37 वर्षीय पुत्र अजय उर्फ पप्पू की मौत हो गयी। उसके शव को खिड़की को तोड़कर बाहर निकाला गया।

[bannergarden id=”8″]
अजय कमालगंज निवासी नन्दू गुप्ता का ट्रक नंबर यूपी 78 एन 9291 में गेहूँ लादकर फर्रूखाबाद से कमालगंज जा रहा था। दुर्घटना में मध्य प्रदेश के जिला रीवा के मोहल्ला मनी निवासी ड्राइवर सीजेएस तिवारी तथा उसका भाई सोनू तिवारी घायल हो गये है। हालत गम्भीर होने पर सोनू को लोहिया से रिफर कर दिया गया। सीजेएस तिवारी ने बताया कि ट्रक नंबर यूपी 78 सीएन 3912 में कच्ची तम्बाकू लादकर हैदराबाद से कायमगंज ले जा रहा था। घने कोहरे के कारण दोनों को अंदाजा नहीं लग पाया और दोनों ट्रक भीड़ गए| दोनों ट्रक ट्राला थे चालको ने समझा कि सामने आने वाला साइड देगा इसी चक्कर में ट्रकों मे जबरदस्त भिडंत हो गयी। पप्पू के मरने के गम में उसकी पत्नी सपना, मां रामप्यारी, भाई गुड्डू , प्रमोद बुरी तरह बिलखते रहे। पप्पू के डेढ़ माह की पुत्री है।
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]