धरना LIVE: प्रदर्शनकारियों पर दिल्ली पुलिस का जुल्म, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई घायल

Uncategorized

Arvind Kejariwalचार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे हैं। प‌ढ़िए, धरनास्‍थल की लाइव अपडेट्स-

4.00 आप समर्थकों और पुल‌िस के बीच हुए संघर्ष में कई लोग घायल।

3.58 प्रेस क्लब से रेल भवन जाना चाहते थे आप कार्यकर्ता। पुल‌िस ने क‌िया लाठी चार्ज।

3.56 प्रेस क्लब के पास आप समर्थकों ने पुल‌िस बैर‌िकेड तोड़ा।

3.55 रेल भवन के बाद द‌िल्ली पुल‌िस ने रफी मार्ग पर भी क‌िया लाठी चार्ज।

3.55
घटनास्‍थल पर मौजूद संवाददाताओं के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा।

3.50 पथराव में घायल डीसीपी एसबीएस त्यागी ने कहा क‌ि पत्थरबाजी कर रहे हैं आप समर्थक।

3.35 आप कार्यकर्ताओं की बढ़ती भीड़ को काबू में करने के ल‌िए द‌िल्ली पुल‌िस ने लाठी चार्ज क‌िया।

3.30 द‌िल्ली पुल‌िस ने धरना स्थल पर प्रदर्शनकार‌ियों पर लाठीचार्ज क‌िया।

2.40 पथराव के दौरान द‌िल्ली पुल‌िस के डीसीपी एसबीएस त्यागी घायल।

2.35
कृष‌ि भवन के पास आप समर्थकों के पथराव से द‌िल्ली पुल‌िस के दो जवान घायल।

2.30: सिसोदिया ने कहा क‌ि यह लड़ाई बलात्कारियों से है, उन लोगों के खिलाफ है जिनकी वजह से हमारी । केजरीवालजी की तबीयत बिलकुल ठीक है। दिल्ली का चुना गया मुख्यमंत्री कहे कि दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ को सस्पेंड करो और जनता भी यही कहे, तो क्या होना चाहिए? यह इसी बात की लड़ाई है। अब तक की राजनीति ने इन अपराधियों को पनाह दी है। लेकिन अब राजनीति बदल रही है।

2.18:
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे बैरिकेड न तोड़ें और कानून अपने हाथ में न लें।

2.15 द‌िल्ली पुल‌िस और आप समर्थकों में टकराव। पुल‌िस पर पत्थर फेंके।

2.15 द‌िल्ली के कृष‌ि भवन के पास पुल‌िसकर्म‌ियों पर पथराव।

2.05 जनता दल-यू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा क‌ि केजरीवाल जो कर रहे हैं वो सही नहीं है। उन्हें अपनी ज‌िम्मेदारी पूरी करनी चाह‌िए। जनता ने उन्हें इसल‌िए नहीं चुना है।

2.00 द‌िल्ली के पर‌िवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डीएमआरसी से गुजार‌िश की है क‌ि वे धरने के मद्देनजर बंद गए चारों मेट्रो स्टेशनों को खोल दे।

1.55 मुख्यमंत्री अरव‌िंद केजरीवाल को धरने के ल‌िए 24 जनवरी तक का म‌िल सकता है समय।

01.50
द‌िल्ली पुल‌‌िस के हवाले से म‌िली खबर के मुताब‌िक केजरीवाल और उनके समर्थकों पुल‌िस जबरदस्ती नहीं उठाएगी।

01.45 रेल भवन के पास भाजपा के मोर्चे को रोका। भाजपा नेता व‌िजय गोयल सह‌ित 200 समर्थकों को पुल‌िस ने ह‌िरासत में ल‌िया।

bjp supporter

01:35 धरना स्‍थल पर ही बैठ कर फाइलें निपटा रहे हैं अरविंद केजरीवाल और मनीष ‌सिसौदिया। अधिकारी ले‌कर पहुंच रहे हैं फाइलें।

01:30 आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा ने निकाला जूलुस। जूलुस को रेल भवन के पहले रोक गया।

01:19 युगांडन म‌हिला से दुर्व्यवहार करने के मुद्दे पर दिल्ली म‌हिला आयोग ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती को तलब किया।

01:15 समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने आम आदमी पार्टी के धरने को सही बताया है।

12:30 भाजपा ने आप के धरने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोदी पर देश में चर्चा न हो, इसलिए कांग्रेस और आप ने मिलकर धरने का ड्रामा किया है।

11:45 केजरीवाल के धरने के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। गृहमंत्रालय की बैठक में पुलिसकर्मियों को निलंबित न करने का फैसला किया गया है।

11:34 रेलभवन के सामने धरना स्‍थल पर धक्‍का मुक्की हुई। कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला से आप कार्यकर्ता ने धक्‍कामुक्‍की की। वे धरने का विरोध करने पहुंचे थे।

11:29 सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के धरने पर दाखिल याचिका स्वीकार की।

11:18 केजरीवाल बोले-सोमनाथ भारती एक नंबर का बदमाश है। एक नंबर गुंडा है। सेक्स रैकेट-ड्रग रैकेट चला रहा है। जेल भेज दो उसे। यही सुनना चाहते है कुछ लोग, उनके लिए सेक्स रैकेट और ड्रग रैकेट मुद्दा नहीं है। सोमनाथ भारती ही मुद्दा है।

11:15 केजरीवाल ने कहा-जो हम कर रहे हैं, वो डेमोक्रेसी है, एनार्की नहीं है।

11:13
केजरीवाल ने संवाददाताओं से पूछा- मैं आप लोगों से एनार्की की परिभाषा जानना चाहता हूं‍?

11:11 केजरीवाल बोले, कांग्रेस और भाजपा के साथ मीडिया में भी कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। सारे पत्रकार अच्छे हैं, लेकिन मालिक खराब हैं। कुछ मालिक मोदी से भाजपा से मिले हैं, कुछ कांग्रेस से।

11:07
केजरीवाल ने शिंदे पर साधा निशाना-शिंदे नहीं बताने वाले की दिल्ली का मुख्यमंत्री कहां बैठेगा? दिल्ली का मुख्यमंत्री बताएगा कि शिंदे कहां बैठेगा या शिंदे बताएगा? शिंदे‌ तानाशाही कर रहा है। शिंदे ने मेट्रो बंद कराया है।

11:05 केजरीवाल बोल- मेट्रो स्टेशन बंद को करने को फैसला हमारा नहीं है। दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन बंद कराया।

11:02 केजरीवाल के धरने को लेकर गृहमंत्रालय में बैठक हो रही है।

11:00 धरने के कारण डीएमआरसी ने चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है। मेट्रो बंद होने के कारण आम लोगों को दिक्कत हो रही है।

10:55
दिल्ली में जोरदार बारिश हो रही है। केजरीवाल ने फिर दोहराया है कि मांगे नहीं मानी गई तो धरना स्‍थल पर लाखों लोग जुटेंगे।

10:45 धरने में केजरीवाल का साथ देने उनकी पत्नी भी पहुंची है। सुनिता पहली बार केजरीवाल के किसी धरने में शामिल हो रही हैं।

इससे पहले क्या हो चुका है-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल पूरी रात सडक पर सोकर बिताई। उन्होंने फिर दोहराया कि उनकी मांग नहीं नहीं मानी गई तो धरना स्थल पर लाखों लोग जुटेंगे।

केजरीवाल ने आज सुबह कहा कि वह अधिकार की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं बल्कि वह लोगों को पुलिस के अत्याचार से बचाना चाहते है।

उन्होंने कहा कि अगर तीन अधिकारियों का निलंबन या स्थानांतरण नहीं किया जा सकता तो अपराध कैसे रुकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जनता के धैर्य की परीक्षा न ली जाए। वे गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को भी चेन से नहीं सोने देंगे।

केजरीवाल के अलावा उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों ने भी धरना स्थल पर खुले आसमान के नीचे रात बिताई। उनके समर्थक भी रातभर वहीं डटे रहे।

रेल भवन के आसपास सुरक्षा की के कडे प्रबंध किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने केजरीवाल के समर्थकों को घटनास्थल पर पहुंचने से रोकना शुरू कर दिया है। घरनास्थल के आसपास के मेट्रों स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। केजरीवाल कल से धरने पर हैं।

शिंदे ने कल रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धरने से उत्पन्न स्थिति के बारे में अवगत कराया था। वहीं डीएमआरसी ने नॉर्थ ब्लॉक के चार मेट्रो स्टेशनों को आज भी बंद रखने की घोषणा की है।