गायत्री परिवार ने पांच कुण्डीय हवन कर मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गायत्री प्रज्ञा पीठ ट्रस्ट के तत्वावधान में गायत्री परिवार के लोगों ने फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी स्थित धर्मशाला में पांच कुण्डीय हवन कर बड़े ही धूमधाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया।

मंगलवार को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर हवन यज्ञ शाम को प्रसाद वितरण के बाद बंद किया गया। इस दौरान नगर के संभ्रांत लोगों ने आकर यज्ञ में आहूतियां दीं। गायत्री परिवार के लोगों ने पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य व भगवती देवी शर्मा के संरक्षण में यज्ञ का आयोजन कर अपने को धन्य किया।
इस अवसर पर मोहन सक्सेना, जयवीर सहाय, अशोक कुमार, अखिलेश मुरारी, रामदेव आदि लोग मौजूद रहे। भक्तों ने भागवत का भी जमकर आनंद उठाया।
जानकारी के अनुसार अषाढ़ की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। भारतीय परम्परा के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन भक्त बड़ी ही श्रद्धा से हवन यज्ञ करके गुरुओं के चरण वंदन करते हैं।