कोटेदार ने राशन ब्लैक में बेचा- कार्डधारको को थमाया झुनझुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाॅक कमालगंज क्षेत्र के गांव नगला खेमरैगाई के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार सरकारी राशन ब्लैक में बेचकर गरीबों के हक पर डाका डाल रहा है।
Ration Farrukhabad
नगला खेमरैगाई के ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि उनके गांव के राशन की दुकान ग्रामसभा बलीपुर में थी उस दौरान हम ग्रामीणों को राशन मिल जाता था अब एसडीएम सदर ने ग्रामसभा हुसैनपुर नौखण्डा की कोटेदार मायादेवी की सुपुर्दगी में दे दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से मायादेवी के पास कोटा पहुंचा है तब से मिट्टी के तेल व राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गरीबों का पूरा राशन कोटेदार ब्लैक में बेच रहे हैं। एपीएल, बीपीएल एवं अंत्योदय राशनकार्ड धारक सरकारी राशन के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि पहले की भांति बलीपुर ग्राम पंचायत में कोटा दे दिया जाए जिससे गरीबों को समय से राशन सुलभ हो सके। इस मौके पर खुशीराम, वीरभान सिंह, वासुदेव, कलटटर सिंह, रामभरोसे सिंह, हरनाथ सिंह, वेदराम, बाबूराम, रावेन्द्र, अमर सिंह, गीता देवी, भगवती देवी, रामनिवास, नफीस, सुरेन्द्र, सतीश चंद्र, संजीव, राम सिंह, राजीव, रामचंद्र व बीरेन्द्र कुमार समेत आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]