जुआरियो को पकड़ पुलिस ने पैसे बनाये, सपाइयो ने छुड़ाकर वोट बढ़ाए

Uncategorized

playing cardsफर्रूखाबाद: हर घटना से किसी न किसी को फायदा होता है तो किसी न किसी को नुकसान| लाभ हानि का बराबर का खाता होता है| और यूपी में बिना लाभ हानि के न तो पुलिसिंग होती है और न ही राजनीति| जनहित में काम करना दोनों ने त्याग दिए है| खबर है कि शुक्रवार देर रात मऊदरवाजा थाने की पुलिस ने काशीराम कालोनी से 7 जुआरी पकड़ लिए| आरोप है कि पुलिस ने जुआरियों को पकड़ कर हजारों रूपयो की कमाई की तो वही सपाईयों ने जुआरियों को जमानत पर छुड़वाकर अपने नए समर्थक बना लिए|

बीती रात कार्यवाहक एसओ एवं बजरिया चैकी इंचार्ज इन्द्रेश कुमार ने दरोगा राशिद अख्तर एवं सिपाही रमाशंकर तिवारी के सहयोग से ग्राम हैवतपुर गढि़या स्थित काशीराम कालोनी के ब्लाक नम्बर 12 के आवास संख्या 185 पर छापा मारा पुलिस ने क्वाटर मालिक जीतू मिश्रा, कालोनी के 54/862 निवासी उपदेश वर्मा पुत्र राधेश्याम, 93/39 निवासी सरताज उर्फ गुड्डन पुत्र इव्राहीम, तिर्वा कोठी फतेहगढ़ निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामपाल, बजरिया फील्ड़ निवासी दिलीप यादव पुत्र अजय पाल, कटरा बख्सी निवासी लज्जाराम, रामनिवास को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जुआरियों के करीबी लोगों का कहना है कि पुलिस को जुआरियों से करीब 50 हजार रूपये मिले। लेकिन पुलिस ने कालोनी के मंदिर के निकट जुआरियों की गिरफ्तारी में मात्र 2070 रूपये दिखाये। सपा नेता सुरेन्द्र यादव, नवीमीर, उस्मान खां, विशनू आदि जुआरियों की पैरवी में थाने पहुंचे। जिन्होने पुलिस को एक एक हजार रूपये खर्चा दिलवाकर जुआरियों को जमानत पर छुड़वाने की मदद की।