सियासी दाव-पेच: दौरे से पूर्व नरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से जिले के विकास के लिए मांगी सौगात

Uncategorized

MLA Narendra Singh Yadav Smallफर्रुखाबाद: राज्य सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं होमगार्ड राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से जिले के विकास के लिए 19 तोहफे देने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में राज्यमंत्री ने कहा है कि जिले के विकास के लिए जो मांगे की गई हैं। उनके पूरे हो जाने पर जिले में विकास कार्य दिखाई देने लगेगा।

[bannergarden id=”8″]
मुख्यमंत्री को भेजे गए मांगपत्र में राज्य मंत्री श्री यादव ने ढाईघाट गंगा नदी के पुल का शिलान्यास करने, सहकारी चीनी मिल कायमगंज की पेराई क्षमता बढ़ाने, संकिसा व कंपिल को बौद्ध तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किए जाने, राजेन्द्र नगर को नवीन विकास खण्ड घोषित किए जाने,फर्रुखाबाद से रोशनाबाद मार्ग पर बूड़नपुर में महाविद्यालय निर्माण की घोषणा, हथियापुर, नवाबगंज, बबना, पखना चैराहे का उच्चीकरण व चैड़ीकरण किए जाने, बेवर-फर्रुखाबाद मार्ग को फोनलेन करने, गंगानदी पर चैरा से पांच किमी तटबंध बनवाने, अमृतपुर चैरा मार्ग का चैड़ीकरण, नवाबगंज-अलीगंज मार्ग का चैड़ीकरण, आलू आधारित कारखाना, अमृतपुर-नवाबगंज को टाउन एरिया घोषित करने, सलेमपुर, राजेपुर में विद्युत उपकेंद्र बनवाने, राजेन्द्र नगर व अमृतपुर पीएचसी को सीएचसी में परिवर्तित करने, डा0 राममनोहर लोहिया हास्पीटल में हृदयरोग विभाग व सीटी स्कैन, एमआरआई सुविधा दिलाने, लालगेट से गुरगांव देवी मंदिर तक सड़क का चैड़ीकरण, हरि की पौढ़ी की तर्ज पर घटियाघाट का निर्माण करवाने, विद्युत शवदाह गृह स्थापित करवाने व संकिसा तिराहे पर नवीन मंडी समिति बनवाने की घोषणा करने की मांग की है। [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]