गैस एजेंसी मालिक सपा नेता ने पत्रकार का कैमरा तोडा

Uncategorized

journalistकन्नौज: गुरुसहायगंज कस्बे में स्थित एक कथित सपा नेता मनोज अग्रवाल की गैस एजेंसी पर धांधली की शिकायत पर छापा मारने गए जिला पूर्ती अधिकारी की मौजूदगी में एजेंसी मालिक ने जनसंदेश के स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट कर दी| पत्रकार ने गुरसहायगंज थाने में सपा नेता के खिलाफ जानलेवा हमला और कैमरा तोड़ने का मामला दर्ज कराया है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दोपहर में जिला आपूर्ति अधिकारी को सूचना मिली कि गैस भारत गैस की एजेंसी बालाजी गैस सर्विस पर धांधलगर्दी चल रही है| उपभोक्ताओ को गैस घर पर उपलब्ध कराने के स्थान पर गोदाम से उठानी पड़ती है और पैसा होम डिलीवरी का लिया जा रहा है| नए कनेक्शन पर चूल्हा जबरन दिया जा रहा है और गैस कनेक्शन के 6000/- रुपये वसूले जा रहे है तो वे एजेंसी पर छापा मारने पहुच गए| खबर पाकर कवरेज करने स्थानीय पत्रकार भी पहुच गए| इसी बीच मनोज अगरवाल ने पत्रकारो को कवरेज न करने के लिए धमकी देनी शुरू की मगर जब पत्रकारो ने अपना काम बंद नहीं किया तो जनसंदेश के पत्रकार फैज़ अहमद का कैमरा तोड़ दिया औरउसके साथ मारपीट कर दी| फैज़ ने मामले में गुरसहायगंज थाने में मुकदमा लिखाया है|