वोटर लिस्ट में 23 दिसम्बर तक जुड़वा सकेंगे नाम

Uncategorized

voter listलखनऊ: मतदाता अब 23 दिसंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि 1 जनवरी 2014 को जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो जाएगी, मतदाता सूची में उनके नाम जोड़ने का अभियान इन दिनों चल रहा है। पहले यह अभियान 15 नवंबर तक चलना था, जिसे 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया।

इसके बाद यह सात दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया। अब पुनरीक्षण अभियान की तिथि बढ़ाकर 23 दिसंबर कर दी गई है। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व हटाने का काम चलेगा। उन्होंने बताया कि फाइनल वोटर लिस्ट 10 जनवरी को जारी की जाएगी। पहले यह छह जनवरी को जारी होनी थी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]