सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

Uncategorized

FARRUKHABAD : बैंक से 21 लाख 10 हजार रुपये की फर्जी चेकें कैश करा लेने के मामले में पुलिस की जांच सीसीटीवी फुटेज पर टिकेगी। फिलहाल घटना के सम्बंध में बैंक ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। देर रात तक तहरीर पुलिस तक पहुंचने की बात कही जा रही है।pnb chaque fraud

जानकारी के मुताबिक बैंक में चेक संख्या 475695, 839574, 551962, 757954, 630363 से फर्जी तरीके से पेंमेट के लिए आयी थी। इन्हीं में से तीन चेकों से क्रमशाः 21 लाख 10 हजार रुपये निकाला गया। हालांकि चेक संख्या के सम्बंध में बैंक ने अभी कोई पुष्टि नहीं की। फिलहाल पूरे प्रकरण को पुलिस सीसीटीवी से खंगालने में जुटी है।

तकरीबन 11 बजे से लेकर डेढ़ से दो बजे के बीच यह घटना घटी। बैंक मैनेजर आर के सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी। क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मीडिया द्वारा जानकारी मिलने के बाद वह बैंक में पहुंचे। उनके साथ एस एस आई हरिश्चन्द्र भी आ गये। कुछ समय बाद फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार और शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह भी बैंक में दाखिल हुए। स्वाट टीम के यतेन्द्र कुमार सिंह यादव भी पहुंचे। फिलहाल बैंक में हुई इस घटना के पीछे पुलिस बैंक कर्मियों पर अपनी निगाह गड़ाये हुए है। पुलिस का मानना है कि बैंककर्मी की मिलीभगत के बगैर यह घटना नहीं हो सकती। पुलिस के बैंक में पहुंचने के तकरीबन एक घंटे बाद मैनेजर बैंक में दाखिल हुए और मीडिया से बातचीत करने से भी इंकार कर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बैंक तहरीर देने में विलम्ब कर रही है। तहरीर मिलते ही घटना की एफआईआर दर्ज की जायेगी और जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।