रास्ते के विवाद में हुए झगडे में घायल ग्रामीण की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : क्षेत्र के गांव नकटपुर में दो दिन पूर्व रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में घायल ग्रामीण श्याम सिंह की गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दो दिन पूर्व गांव नकटपुर निवासी श्याम सिंह की गांव के बीच शीलेश से रास्ते के विवाद में मारपीट हो गई थी। शीलेश ने घटना के संबंध में श्याम सिंह व उनकी पत्नी गुड़िया के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। गुरुवार सुबह इसी खुन्नस के चलते शीलेश ने श्याम सिंह के दरवाजे पर गाली गलौज किया। श्याम घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी गुड़िया ने गाली गलौज पर एतराज जताया तो शीलेश ने गुड़िया की घर में घुसकर धुनाई कर दी।

पत्नी से मारपीट की सूचना पर घर लौटे श्याम सिंह घबराकर गिर पड़े और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। श्याम सिंह की मौत की सूचना पर कोतवाल आरएन सिंह मौके पर पहुंचे। गुड़िया ने आरोप लगाया कि उनके पति की मौत दो दिन पूर्व शीलेश द्वारा की गई मारपीट की वजह से हुई है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पुलिस का कहना है कि गुड़िया ने गुरुवार सुबह उन्हें घर में घुसकर मारपीट की तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। श्याम सिंह की मौत बीमारी से हुई है। मारपीट की घटना से उसकी मौत का कोई संबंध नहीं है।