जनलोकपाल पर अनशन से पहले अन्ना ने भरी हुंकार

Uncategorized

Annaलखनऊ। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे कल से महाराष्ट्र के अहमद नगर जिला स्थित अपने गांव रालेगण सिद्धि में अपने घर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जनलोकपाल कानून’ पारित कराने और देश में व्यवस्था परिवर्तन ‘वास्तविक लोकतंत्र’ की स्थापना के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगे। अन्ना केंद्र सरकार पर जन दबाव बनाने के लिए अनशन करने जा रहे हैं।

अनशन से पहले अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला। अन्ना ने कहा कि सरकार ने उन्हें जनलोकपाल पर हर बार धोखा दिया है। अन्ना ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
झूलेलाल पार्क में अनशन

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के कार्यकर्ताओं और विभिन्न जनसंगठनों और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि अन्ना हजारे के समर्थन के लिए लखनऊ के झूलेलाल पार्क में भी अनशन किया जाना है। इसके लिए प्रशासन से अनुमति की प्रतीक्षा की जा रही है। यदि 10 दिसंबर तक अनुमति नहीं मिल पाती है तो जीपीओ स्थित पटेल प्रतिमा पर अनशन और धरना आयोजित किया जाएगा।

समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि आंदोलन के दौरान विभिन्न गांवो-मोहल्लों में नागरिकों से व्यापक विचार-विमर्श कर व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनता का घोषणापत्र जारी कर राज समाज के बुनियादी मुद्दों पर आंदोलन को आगे ले जाने के लिए यूपी में मतदाता परिषदों/नागरिक परिषदों का गठन किया जाएगा।