FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ की बैठक भोलपुर स्थित यूनियन भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें बिजली कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी जिसके बाद कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मण्डल जयनरायन वर्मा रोड फतेहगढ़ पहुंचे। जहां पर धरना प्रदर्शन कर सो रहे अधिकारियों को चेताया गया। जिसके बाद 6 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
बिजली कर्मचारियों ने मांग की कि कर्मचारियों की वर्ष 2006-07 से वर्तमान तक की जीपीएफ व सीपीएफ स्लिपें प्राप्त कराई जायें। कमेटी नम्बर एक व कमेटी नम्बर 2 के माध्यम से जिन कर्मचारियों की पदोन्नति, टाइम स्केल, स्थाईकरण व टाइप टेस्ट कराकर निराकरण कराया जाये। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विभाग में स्थाईकरण कराया जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कर्मचारियों की लंबित जांच को पूर्ण कराकर निस्तारण किया जाये। जिन कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया, उनमें से दिनेश कुमार वर्मा, ग्रेड 2 को ही क्यों कार्यमुक्त किया गया। वर्मा को स्थानांतरण कर पुनः स्थापित किया जाये। कार्यदायी संस्थाओं के अनुबंध समाप्त होने के उपरांत भी कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है। संविदा कर्मियों का वेतन भुगतान कराकर प्रमाणपत्र संगठन को उपलब्ध कराया जाये। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बढ़े हुए महंगाई भत्ता के अवशेष का समय से भुगतान कराया जाये।