रेलवे पुलिस ने युवक को चलती ट्रेन से दिया धक्का

Uncategorized

फर्रुखाबाद: माडल स्टेशन फर्रुखाबाद पर छपरा एक्सप्रेस में चढ़े एक युवक को पुलिस ने धक्का देकर चलती ट्रेन से नीचे गिरा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक जितेन्द्र निवासी बबुराला नबावगंज ने आरोप लगाया कि वह शमसाबाद जाने के लिए अनजाने में छपरा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में चढ़ गया।  तभी ट्रेन में पहले से मौजूद कुछ अज्ञात पुलिस वालों ने उससे टिकट मांग दी। युवक के पास टिकट न होने से रेलवे पुलिस ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे युवक जितेन्द्र के सिर में गंभीर चोट लग गयी।

वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक गलती से ट्रेन पर शमसाबाद जाने के लिए चढ़ गया था। लेकिन जब उसे ज्ञात हुआ कि छपरा एक्सप्रेस शमसाबाद स्टेशन पर नहीं रुकती तो वह चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में गिरकर घायल हो गया।