कांग्रेस के पाप से SP-BSP जैसी पार्टियां पैदा हुईं: मोदी

Uncategorized

agra-modi_338x225आगरा। बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज आगरा रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है। कांग्रेस लोगों को बांटने वाली राजनीति करती है। कांग्रेस ने ही देश का विभाजन किया। एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाना कांग्रेस की आदत बन गई है। छोटी पार्टियां भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर चलते हुए बांटने की राजनीति करने लगी है। कांग्रेस के पापों का ही परिणाम है कि बीएसपी और एसपी जैसी पार्टियों आईं।

मोदी ने कहा कि बीजेपी लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। पार्टी सिर्फ विकास की राजनीति करती है। अपने गुजरात मॉडल का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि देश का भी विकास बीजेपी ही कर सकती है। मोदी ने यूपी सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों के बीच में आगरा पीस रहा है। शहर में लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी तक नहीं है। मोदी ने कहा कि सरकार विकास की योजनाएं बनाने में असमर्थ है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग मोटी चमड़ी के हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी का अहंकार, वंशवाद देश को दीमक की तरह खा रहा है। इन लोगों ने हमारा आज बर्बाद कर दिया है लेकिन क्या आप कल बर्बाद होने दे देंगे, अगर कल बचाना चाहते हो तो कांग्रेस पार्टी, एसपी से देश को मुक्त कराने की जरूरत है।